CG Assembly Election 2023: खुद सीएम भूपेश बघेल भी नहीं काट सकते इन दिग्गज विधायकों की टिकट, पार्टी ही नहीं जनता के दिलों में भी करते हैं राज

1 min read

रायपुर: Can’t Cut Ticket of These MLAs छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस बार टिकट बंटवारे से पहले नया पैंतरा अपनाया है। टिकट पाने की इच्छा रखने वाले दावेदारों को ब्लॉक प्रमुख के सामने आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में से केवल पांच ही ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां से केवल एक ही दावेदार हैं। आइए जानते हैं इन पांच विधानसभा सीटों के बारे में।

Can’t Cut Ticket of These MLAs पाटन विधानसभा सीट (Patan Assembly Election 2023)

Can’t Cut Ticket of These MLAs ये राज्य की सबसे वीआईपी विधानसभा सीटों में से एक है। इस विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ते हैं। इस बार भी इस विधानसभा सीट से किसी दावेदार ने आवेदन नहीं किया है। ऐसे में तय है कि कांग्रेस एक बार फिर से इस सीट पर सीएम भूपेश बघेल ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीजेपी ने यहां से अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है। इस सीट पर बीजेपी ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read More: घर पर देह व्यापार का गोरख धंधा करती थी महिला, पड़ोसन ने किया विरोध को दनादन दाग दी गोलियां

कोंटा विधानसभा सीट (Konta Assembly Election 2023)

Can’t Cut Ticket of These MLAs बस्तर संभाग की कोंटा विधानसभा सीट को कांग्रेस का अभेद गढ़ माना जाता है। इस सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर कवासी लखमा चुनाव लड़ते हैं। कोंटा विधानसभा सीट से अभी तक केवल कवासी लखमा ने टिकट के लिए की दावेदारी पेश की है। कांग्रेस के किसी दूसरे नेता ने इस सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। 1998 में कवासी लखमा यहां से पहली बार चुनाव जीते थे। इसके बाद से इस सीट पर वो अजेय हैं।

खरसिया विधानसभा सीट (Kharsia Assembly Election 2023)

Can’t Cut Ticket of These MLAs रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से उमेश पटेल विधायक हैं। उमेश पटेल, भूपेश बघेल की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री हैं। इस सीट से भी कांग्रेस के किसी नेता ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। यहां से केवल उमेश पटेल ही दावेदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उमेश पटेल ही इस सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगे।

Read More: TS Sinhdeo के कार्यक्रम के परोसी गई एक्सपायर ड्रिंक, फूड पॉइजनिंग के हो सकते हैं शिकार

भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट (Bharatpur Sonhat Assembly Election 2023)

Can’t Cut Ticket of These MLAs भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट भी राज्य की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है। यहां से कांग्रेस नेता गुलाब कमरो विधायक हैं। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इस सीट से कांग्रेस की तरफ से दूसरे किसी नेता ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। इस सीट से केवल गुलाब कमरो ही दावेदार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी गुलाब कमरो इस सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं।

साजा विधानसभा सीट (Saja Assembly Election 2023)

Can’t Cut Ticket of These MLAs साजा विधानसभा सीट बेमेतरा जिले में आती है। इस सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर और भूपेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रवीन्द्र चौबे विधायक हैं। इस सीट को रवीन्द्र चौबे का गढ़ माना जाता है। जानकारी क अनुसार, इस सीट से भी किसी दूसरे दावेदार ने आवेदन नहीं किया है। ऐसे में एक बार फिर से रवीन्द्र चौबे को यहां से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

Read More: CG Assembly Election 2023: इन कांग्रेस विधायकों टिकट कटना तय, सीएम भूपेश बघेल ने कर दिया खुलासा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours