IND vs NZ: शमी के सपोर्ट में ट्रोलर्स पर भड़के किंग कोहली, बोले- ये व्‍यवहार इंसानियत का सबसे निचला स्‍तर..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क:- पाकिस्‍तान के खिलाफ करारी हार के बाद मोहम्‍म्‍द शमी पर धर्म के आधार पर किए गए हमले के मामले पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शनिवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी। कप्तान का मानना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह शमी की ट्रोलिंग करना इंसानियत का सबसे निचलता स्‍तर है। जो लोग इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर कर रहे हैं वो रीढ़हीन हैं।

मोहम्‍मद शमी पर सोशल मीडिया पर धर्म के आधार पर ट्रोलिंग के बाद पाकिस्‍तान की मीडिया ने भी इस मामले को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया था। भारत की छवि खराब करने का प्रयास करते हुए पाकिस्‍तान के कई बड़े क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रिया दी थी। इस मामले में कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्‍मद शमी के बचाव में भी आ गए थे।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले पत्रकार ने विराट कोहली से मोहम्‍मद शमी के प्रकरण के संबंध में सवाल किया। इसपर उन्‍होंने कहा,‘‘सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है। यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता।’’

पंड्या फिट हैं- विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ किए मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी बात की। विराट बोले कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं, अगर छठे बॉलर की जरूरत पड़ती है तो वो उसके लिए तैयार भी हो सकते हैं। उनके अलावा उन्होंने खुद के गेंदबाजी करने की भी बात की। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours