IND Vs WI : कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज से जीती अपनी पहली सीरीज, विंडीज का 3-0 से किया सफाया..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः-पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर अपनी पहली वनडे सीरीज खेल रहे रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कैरिबियन टीम को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से धूल चटा दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत ने श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज के आखिरी मैच में 96 रन से मात दी।

तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने 42 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) जल्दी पवेलियन लौट गए थे।

पंत और श्रेयस ने टीम को संभाला

ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने 54 बॉल पर 56 रन बनाए. जबकि अय्यर ने 111 बॉल पर 80 रन जड़ दिए। आखिर में ऑलराउंडर दीपक चाहर ने 38 बॉल पर 38 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 34 बॉल पर 33 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 265 तक पहुंचाया. दोनों ने 53 रन की पार्टनरशिप की।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल 

भारत से मिले 266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम का बल्लेबाजी क्रम भारत के गेंदबाजों के सामने एक बार फिर फेल रहा और भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी वेस्टइंडीज के विकेट निकालकर, उन्हें मैच में वापस आने का मौका ही नहीं दिया। शाई होप (5 रन) को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने चार गेंदों के अंदर ब्रैंडन किंग (14 रन) और शमर ब्रुक्स (0) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर के रख दिया। चौथे विकेट के लिए डैरेन ब्रावो और निकोलस पूरन ने 49 गेंदों पर 43 रन जोड़कर टीम की पारी को संभाला, लेकिन इस पार्टनरशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रावो (20) को आउट कर तोड़ा।

इसके बाद प्रसिद्ध ने अपने अगले ही ओवर में जेसन होल्डर (6) को कैप्टन रोहित के हाथों कैच आउट कराया। फैबियन एलन (0) को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान निकोलस पूरन भी टीम की पारी को नहीं संभाल सके और 39 गेंदों पर 34 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, अंत में ओडीयन स्मिथ ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 18 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन वहीं दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो चटकाए। 

इस तरह टीम इंडिया ने जीते तीनों वनडे

तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। 6 फरवरी को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा मैच 9 फरवरी को हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रन से मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी। अब तीसरा मैच भी 96 रन से जीतते हुए विंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours