कोरबाः- Car rammed on worker जिले के बांगो थाना अंतर्गत कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे के चोटिया टोल नाका में एक तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस ने भाग रहे कार सवारों को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर धर दबोचा।

Car rammed on worker किया कार (सीजी 27 एल 9100) और बलेनो कार (सीजी 27 एन 7013) में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर तरफ से कटघोरा की ओर जा रहे थे। चोटिया टोल नाका पर टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी पर तैनात टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ उनका विवाद हो गया। टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार ने बताया कि कार सवार टोल टैक्स में छूट मांग रहे थे। टोलकर्मी ने उनसे कहा कि वे टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते।