3.5 C
Munich
Monday, March 27, 2023

Chhattisgarh : टोलटैक्स मांगने पर कर्मी चढ़ा दी कार, पुलिस ने कार सवारों का पीछाकर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

Must read

कोरबाः- Car rammed on worker जिले के बांगो थाना अंतर्गत कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे के चोटिया टोल नाका में एक तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और पुलिस ने भाग रहे कार सवारों को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर धर दबोचा।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Car rammed on worker किया कार (सीजी 27 एल 9100) और बलेनो कार (सीजी 27 एन 7013) में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर तरफ से कटघोरा की ओर जा रहे थे। चोटिया टोल नाका पर टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी पर तैनात टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ उनका विवाद हो गया। टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार ने बताया कि कार सवार टोल टैक्स में छूट मांग रहे थे। टोलकर्मी ने उनसे कहा कि वे टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते।


Car rammed on worker आरोप है कि समझाने के बावजूद किया कार में सवार एक लड़के ने कहा कि हमारी कार का पूरे छत्तीसगढ में टोल टैक्स नहीं लगता है। इतना कहते हुए उसने तथा उसके अन्य चार साथियों ने गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुए खुद ही बेरिकेड को उठाकर कार को आगे बढ़ा दी। इस पर टोल कर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने किया कार के सामने आकर कार को रोकने का इशारा किया लेकिन किया कार के चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के ऊपर कार चढ़ा दी। फरमान खान के सीने एवं पैर में चोट आई है।
Car rammed on worker इस घटना की सूचना थाना प्रभारी बांगो और डायल 112 को दी गई। बाद थाना उपस्थित आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर डायल 112 की टीम तथा थाना बांगो के स्टाफ को उक्त दोनो वाहनों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्च में टीम रवाना किया गया।

Car rammed on worker

Car rammed on worker डायल 112 द्वारा उक्त वाहनों का पीछा करते हुये बताया गया कि दोनो वाहन नेशनल हाईवे 130 को छोड़कर ग्राम हड़मोंड़ से जटगा की ओर भाग रहे हैं। डायल 112 और थाना बांगो की टीम द्वारा उक्त दोनो कारों का पीछा कर ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा लिया। बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि दोनो वाहनों में सवार आरोपी कोण्डागांव निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, तनिष्क शर्मा, शुभम दुआ, सूर्यदेव मरावी और नितेश सिंह उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12111/114spot_img

Latest article