अब पानी से चलेंगी कारे, परिवहन मंत्री ने बताया खास प्लान

1 min read

डेस्क : कार चालकों के लिए काम की खबर है। कार अब पानी से चलेगी। यह पढ़ कर आपको मजाक लग रहा होगा। लेकिन वैज्ञानिकों सपना साकार होने वाला है। अपने वैज्ञानिक डीजल -पेट्रोल विकल्प पर सालों से मेहनत कर रहे थे। ऐसे में वैज्ञानिकों का मेहनत रंग लाया है। उन्होंने पानी से चलने वाली कार का फार्मूला निकाल लिया है। यह कार शुरुआती दौर में ही भारत आएगी। एक न्यूज चैनल में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जल्द ही बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की भांति अन्य ईंधन युक्त कार भी लॉन्च की जाएगी।

दरअसल, सरकार काफी समय से बायोएथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी ( green hydrogen ) पर कार्य कर रही थी। जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है। ऐसे में सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन युक्त यानी इससे चलने वाली एक कार का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सौ फीसदी सफल रहा। गडकरी नही कहा कि लोगों को मेरी बात पर विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन यह कार दिल्ली आ चुकी है। मैंने सवारी भी की थी।

पानी से कार संचालन की प्रक्रिया : मंत्री ने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन कार पानी के इस्तेमाल से चलेगी। ग्रीन हाइड्रोजन अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल से इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा तैयार होता है। वहीं इसमें कार्बन फुटप्रिंट की मात्रा कम पाया जाता है। इसके अलावा ब्राउन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन कोयले से होता है। कोयले का उपयोग करके किया जाता है जहां उत्सर्जन को वातावरण में निष्कासित कर दिया जाता है। मालूम हो इस दिशा में देश की बड़ी कंपनियां काम करने जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours