छत्तीसगढ़ सहित देश के कई स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द, कईयों का एफिलिएशन रद्द, कुछ को किया डाउन ग्रेड, देखें पूरी लिस्ट

1 min read

CBSE canceled recognition of schools: रायपुर । हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है।

CBSE canceled recognition of schools:

CBSE canceled recognition of schools: सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है। इस लिस्ट में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं. करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनता एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब औऱ असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours