रोहित शर्मा ने दिया शुभमन गिल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, सूर्यकुमार यादव और दीप्ति शर्मा का भी जलवा

1 min read

CEAT Cricket Award : सोमवार की रात आयोजित हुए सिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 समारोह में टीम इंडिया के क्रिकेटरों का जलवा रहा। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्हें यह खिताब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया। जबकि महिला क्रिकेट टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

गिल बने इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर

CEAT Cricket Award  टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शुभमन गिल का इस साल प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने साल 2023 में 12 वनडे पारियों में 750 रन बनाए हैं। जिसके चलते उन्हें इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को सम्मानित किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा को सर्वेश्रेष्ट गेंदबाज का खिताब दिया गया है।

shubman gill deepti sporstiger

CEAT Cricket Award

CEAT Cricket Award  शुभमन गिल ने यह अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी का मौका है। क्योंकि एक क्रिकेटर के रूप में आप जब इस तरह के मुकाम हासिल करते हैं तो यह आपको और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करता है। यह खिताब मुझे आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा।

सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनी दीप्ति शर्मा

CEAT Cricket Award वहीं महिला क्रिकेट टीम की शानदार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सीएट महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया है। दीप्ति शर्मा ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और नंबर वन टी-20 बैटर सूर्यकुमार यादव को भी सीएट टी20 बैट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। जबकि स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को सीएट टी20 बॉलर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया।

CEAT Cricket Award  वहीं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन को इस साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज और श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज चुना गया है। इन सभी खिलाड़ियों को सीएट की तरफ से अलग-अलग दिग्गजों ने सम्मानित किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours