EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए कांग्रेस का प्लान! पूर्व CM भूपेश बघेल का देखिए ये बयान, जानिए क्या है इसका गणित

1 min read

Lok Sabha Election : इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियां अलर्ट मोड पर हैं. भारतीय जनता पार्टी  और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी क्षेत्र पर सभाएं और चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. बात अगर चुनाव की हो और उसमें कांग्रेस की तरफ से ईवीएम का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. कांग्रेस हाईकमान के नेताओं जैसे राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिग्गज उम्मीदवारों तक ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं. वहीं एक सभा के दौरान भूपेश बघेल लोगों को बता रहे हैं कि कैसे चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं?

पहले देखिए ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने क्या था?

Lok Sabha Election जिस दिन लोकसभा चुनावों की तरीखों का ऐलान किया गया था. उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने जानकारी देते हुए कहा था कि ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं. उन्होंने अपनी कुछ पंक्तियां भी सुनाई थीं.

लगातार EVM को टारगेट कर रही है कांग्रेस

Lok Sabha Election भारत जोड़ो न्याय यात्रा  के समापन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि राजा की आत्मा ईवीएम में है और राजा की आत्मा CBI, ED और IT में है. कई नेता को डराया जा रहा है और लोग डरकर BJP में शामिल हो रहे हैं.

अब सुनिए भूपेश बघेल का बयान

Lok Sabha Election राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की प्रमुख वीआईपी सीटोंमें से एक है. यहां से वर्तमान में सांसद संतोष पांडे को बीजेपी ने दोबारा मौका देते हुए लोकसभा प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री के राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने से यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है और सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं. दोनों ही प्रत्याशी इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.

मंगलवार 26 मार्च को पाटन विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 375 से अधिक प्रत्याशी एक सीट पर होंगे तो चुनाव बैलेट पेपर से होगा. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम ने लिखा कि आज पाटन विधानसभा में कार्यकर्ताओं को जब यह नियम बताया तो सबने उत्साह के साथ संकल्प लिया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours