Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर 1952 से अब तक नहीं जीत पाई बीजेपी, ‘मोदी मैजिक’ भी नहीं खिला पाया कमल

1 min read

रायपुर: CG Election 2023  मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई छत्तीसगढ़ की कोटा विधानसभा में बीजेपी अभी भी कमल खिलाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। 1952 से लेकर कोटा विधानसभा सीट पर अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हो चुका है। काशीराम तिवारी यहां पहले विधायक चुने गए थे, जबकि उनके बाद मथुरा प्रसाद दुबे 4 बार और राजेंद्र शुक्ला 5 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

CG Election 2023  राजेंद्र शुक्ला के निधन के बाद 2006 में हुए उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतीं थी और तब से लगातार 2018 को छोड़कर कांग्रेस पार्टी ही यहां जीतती आई है। 2018 में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से रेणु जोगी विधायक बनीं थी। विधानसभा चुनाव की तासीर को देखा जाए तो रेणु जोगी को अगर छोड़ दें तो ज्यादातर यहां से ब्राह्मण प्रत्याशी ही चुनाव जीत कर आए हैं।

CG Election 2023  जानिए कोटा से कौन कितनी बार जीता

1952 से लेकर अब कोटा विधानसभा सीट पर 14 बार चुनाव हुए हैं। यहां काशीराम तिवारी पहले विधायक बने थे,जबकि मथुरा प्रसाद दुबे 4 बार और राजेंद्र शुक्ल 5 बार चुने गए। इसके अलावा 2006 में डॉ. रेणु जोगी यहां से विधायक बनीं। क्षेत्र की पहली महिला विधायक पिछले 3 बार से विधायक हैं।

2003 के विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद शुक्ला को 39546 वोट मिले थे।
  • बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को 37866 वोट मिले थे।

2006 में उपचुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 59465 वोट मिले।
  • बीजेपी के भूपेंद्र सिंह को 35995 वोट मिले।

2008 विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 55317 वोट मिले।
  • बीजेपी के मूलचंद्र खंडेलवाल को 45506 वोट मिले।

2013 विधानसभा चुनाव

  • कांग्रेस की रेणु जोगी को 58390 वोट मिले।
  • बीजेपी के काशीराम साहू को 53301 वोट मिले।

CG Election 2023  बता दें कि 1952 से 1962 तक यहां काशीराम तिवारी विधायक रहे । 1967 से 1980 तक मथुरा प्रसाद दुबे यहां विधायक रहे और इसके बाद 5 बार राजेंद्र प्रसाद शुक्ल यहां विधायक चुने गए । उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सम्भाली थी । काफी कोशिशों के बाद भी बीजेपी को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है ।

इतिहास बदलने और बरकरार रखने की जंग

CG Election 2023  कोटा से बीजेपी ने इस बार प्रबल प्रताप जूदेव को मौका दिया है। संभावना है कि जोगी परिवार से इस बार फिर कोई सदस्य कोटा से चुनाव लड़े। सम्भवतः यही कारण है कि बीजेपी ने इस बार दिवंगत जूदेव के बेटे को मौका दिया है, ताकि मुकाबला जोगी बनाम जूदेव हो जाये और इस दो ध्रुवीय मुकाबले में कांग्रेस डैमेज़ हो, लेकिन कांग्रेस की ताकत उसका इतिहास और उनके कैडर वोटर हैं।

कोटा विधानसभा फैक्ट फाइल

कुल मतदाता 218113
पुरुष मतदाता 108446
महिला मतदाता 109664
18 से 19 साल के मतदाता 5890

2018 विधानसभा जरूरी तथ्य

CG Election 2023  पिछले बार जेसीसीजे से यहां रेणु जोगी ने 32.77 वोट प्रतिशत के साथ सर्वाधिक 48800 वोट पाए थे। 30.74 प्रतिशत और 45774 वोट के साथ दूसरे नम्बर पर बीजेपी के काशीराम साहू आये थे और तीसरे नम्बर पर कांग्रेस से 20.68 प्रतिशत और 30803 मतों के साथ विभोर सिंह आये थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours