CG Exit Poll 2023 छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के एग्जिट पोल में कांग्रेस के एक बार फिर से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। अलग अलग न्यूज चैनलों ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। जहां एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनने का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल की सर्वे के अनुसार जहां बीजेपी को सर्वे में 36 से 48 सीटे मिलने का अनुमान है तो एग्जिट पोल के नतीजों पर राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने स्वागत करते हुए दावा कि कांग्रेस 60 सीटों पर जीत रही है।
क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे?
CG Exit Poll 2023 इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, “हाईकमान जिन्हें कहेंगे… हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे…”
#WATCH क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, “हाईकमान जिन्हें कहेंगे… हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे…”#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/yZi2QekzcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023