CG Fashion Show: छत्तीसगढ़ी माॅडल ने रैंप पर बिखेरा जलवा, युवतियों का छत्तीसगढ़िया अवतार देखकर दर्शक हुए कायल

1 min read

धमतरी: CG Fashion Show छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से दिनाँक 25 जून 2023 को हरदिहा साहू समाज भवन, रत्नाबांधा रोड, धमतरी में वन डे मास्टर मेकअप क्लास , ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार तथा “ब्यूटी फ़ैशन रनवे- 2k23”- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।

Read More: Big Breaking: BJP सांसद का निधन, अचानक हार्ट में हुआ था दर्द

CG Fashion Show फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा धमतरी में पहली बार आयोजित किए गए “स्टेट लेवल ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो” में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुए युवा मेल- फिमेल मॉडल्स ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा । ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में युवा मॉडल्स ने बेहतरीन मॉर्डन तथा कलरफुल यूनिक ड्रेसेस के साथ ही छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में रैम्प वॉक करके अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया ।

Read More: पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गोरा करने के लिए पति ने लगा दी ब्यूटी क्रीम, चीखते हुए घर से भागी महिला

CG Fashion Show ब्यूटी फैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई हुई प्रोफ़ेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट तथा मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं ने अपने मॉडल्स को मेकअप करके रैम्प वॉक के लिये तैयार किया । इस अवसर पर वन डे मास्टर मेकअप क्लास एंड ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें भिलाई की नेल आर्टिस्ट रेखा कृपाशंकर के द्वारा प्रतिभागियों को मॉर्डन नेल आर्ट के गुर सिखाए गए तथा कांकेर के मेकअप आर्टिस्ट वाहिद रजा के द्वारा सेमिनार में स्पेशल मेकअप के टिप्स बताए गए। ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के समापन पर मुख्य अतिथि इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी उपस्थित थे।

Read More: छत्तीसगढ़ के मशहूर youtuber का निधन, सड़क हादसे में थमी सांसे, CM भूपेश ने जताया शोक

CG Fashion Show मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों के द्वारा ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के सभी पार्टीसिपेंट्स मॉडल्स एवं ब्यूटीशियन को सम्मानित किया गया । ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आये हुए मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया , जिनमें प्रमुख रूप से – प्रथम स्थान गोल्डी बेगड़े, द्वितीय झरना पटेल, तृतीय स्थान रूबल पाहुजा, प्रियांसा ठाकुर ने प्राप्त किए।

Read More: Tiger Shroff-Disha Patani के रिलेशनशीप को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा, ऐसा है दोनों के बीच रिश्ता

CG Fashion Show रैम्प वॉक शो में उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमा बंजारे, प्रियांशी ठाकुर, गरिमा साहू, हर्षिता कंसारी, तरुण मानिकपुरी, वंशिका कंसारी, अमन मल्होत्रा, करण साहू के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए गए। मॉर्डन मेकअप एवं फैंसी ड्रेस में विभिन्न जिले से आई हुई मॉडल्स ने रैम्प पर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया। फैशन रनवे शो का विशेष आकर्षण छत्तीसगढ़ी फ़ैशन राऊंड था, जिसमें लता साहू, गोल्डी बेगड़े, निधि साहू, प्रियांश ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोशाक एवं आभूषण के साथ छत्तीसगढ़ की कला, लोक संस्कृति की बेहतरीन प्रस्तुति दी । छत्तीसगढ़ी फ़ैशन राऊंड में गोल्डी बेगड़े एवं निधि बेंगड़े के द्वारा विशेष जनजातीय कला मंडला आर्ट चित्रकारी को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया , जिसे दर्शकों ने उत्साहवर्धन कर सराहा।

Read More: खुलेगा बस्तर में हुए धर्मांतरण का राज, The Kerala Story के डायरेक्टर ने किया The Bastar Story फिल्म बनाने का ऐलान

CG Fashion Show कार्यक्रम के प्रारंभ में “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन धमतरी की जिला संयोजिका वीणा राशिद ने स्वागत भाषण दिया। एफ.आई. पी.बी. धमतरी की जिला सह संयोजिका कविता खान ने ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार तथा फैशन रनवे शो के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन की प्रदेश संयोजिका तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन की स्टेट कोर कमेटी मेंबर्स दीपक भास्कर ने संगठन के द्वारा किए जा रहे विभिन्न आयोजनों तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर प्रतिभागियों को प्रेरित किए।

Read More: सलमान खान की मोहब्बत नहीं, बल्कि इस वजह से सुष्मिता सेन ने नहीं की शादी, खुद किया खुलासा

CG Fashion Show

ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की रायपुर जिला इकाई की सह संयोजिका सुशीला ठाकुर, गरियाबंद जिले की सह संयोजिका सरिता सिंह, अभनपुर को ऑर्डिनेटर अंजनी कोसरे, कांकेर जिला इकाई की सब-कोआर्डिनेटर चंद्रकांति नागे , खुशबू जैन, कविता देवांगन,पूजा साईरानी, ज्योति सार्वा, शीतल मारको, भानुमति साहू,लता साहू, अनिता ध्रुव, लाभेश्वरी नेताम, कोमल पाहुजा, यामिनी देवांगन, रेखा पाल , पुष्पलता मानिकपुरी, उम्रेश्वरी देवांगन, लक्ष्मी कंसारी, हर्षिता कंसारी, टेमिन मानिकपुरी, भूमिका मानिकपुरी, शिरीन फातिमा , चुनेश्वरी सिन्हा , आयशा परवीन, नोवन देवी साहू, अल्का चौधरी, कविता देवांगन, रीता पटेल, ज्योति गजपाल, रेशमा बानो, गायत्री डहरिया, भूपेश्वरी रजक, मोनिका निर्मलकर, सीमा सोनी, सुमन सोनी , सुमन मेश्राम, दामिनी सारथी, मधु सिंह, वीणा रजक, प्रमिला साहू, रेखा साहू, सरिता साहू, ज्योति साहू , दीपक गुप्ता, राहुल जैन, राशिद अहमद सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आई हुई ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिज़ाइनर्स, युवा मॉडल्स तथा बड़ी संख्या में कलाप्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे।

Kangana Ranaut ने महज 17 साल की उम्र में इस बाॅलीवुड एक्टर के साथ बनाए थे संबंध, खुद किया खुलासा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours