छत्तीसगढ़: मैडम ने मासूम स्टूडेंट के साथ चार दिन तक किया ये काम, बाथरूम का नजारा देख चाईल्ड लाइन के अधिकारियों के उड़ गए होश

1 min read

रायगढ़: CG Lady teacher do This With Minor  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला टीचर ने बच्ची को प्रताड़ित करते हुए उसे पिछले चार दिन तक बाथरूम में बंद कर रखा था। वहीं जब मामले की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई को हुई तो टीम के सदस्य मौके पर पहुंची और बच्ची का सुरक्षित रेस्क्यू किया। बच्ची को चाईल्ड लाइन को सौंप दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: युवक ने पति-पत्नी दोनों के साथ बनाया संबंध, Gay पति से संतुष्ट नहीं थी पत्नी, पति के यार को ही बनाया पार्टनर

CG Lady teacher do This With Minor  वहीं अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। वहीं बच्ची के बयान के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। रायगढ़ जिले के खरिया में रहने वाली आशा अग्रवाल एक विद्यालय में शिक्षिका है। उसने चार साल की मासूम को गोद लेकर उसकी परवरिश करने का जिम्मा उठाया था। हाल ही में उसने बच्ची के साथ मारपीट की और फिर उसे घर के बाथरूम में बंद कर दिया था।

Read More: IPL 2023 RCB vs RR Playing 11: कचरे से बनी जर्सी पहनकर खेलेगी RCB की टीम, ग्रीन कलर की जर्सी से टीम देना चाहती है खास संदेश

CG Lady teacher do This With Minor  वहीं पड़ोसियों ने मामले की जानकारी बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों को दी। इसपर टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से मासूम को बाथरूम में बाहर निकालकर चाईल्ड लाइन के हवाले किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपक डनसेना, चाइल्ड लाइन की गुलापी विश्वाल, उन्नायक सेवा समिति के अशोक पटेल और खरसिया सीडीपीओ पुनीता दर्शन ने कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को भेज दी है।

Read More: Kriti Sanon है डॉग लवर, डिस्को से करती है बेहद प्यार, जानिए एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसी बातें जो पहली बार आया सामने

CG Lady teacher do This With Minor

मामले की गंभीरत को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका आशा अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आपका यह कृत्य, आचरण एक शिक्षिका के अनुरूप नहीं है। 24 अप्रैल को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें।

Read More: आमिर खान की बेटी इरा ने खोले अपने सिक्रेट्स, सुनकर आपके ही नहीं पिता के भी उड़ जाएंगे होश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours