रायपुर: CG Me Kaha Barish Hogi छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों से भारी बारिश के बाद दो दिनों से राहत मिली है। जिसके बाद अब फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
CG Me Kaha Barish Hogi मौसम विभाग के अनुसार, 24 व 48 घंटे में कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुृईखदान जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला व कांकेर में आरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में कोरबा, दर्री, कटघोरा में 110 मिमी पानी बरस गया।