रायपुरः CG Panchayat Sachiv Regularisation शासकीयकरण की आस में बैठे छत्तीसगढ़ के हजारो पंचायत सचिवों के लिए खुशखबरी है। सीएम साय की घोषणा के बाद अब सचिवों की शासकीयकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने इसके लिए कमेटी का ऐलान कर दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का बनाई गई है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत करेगी।
अपेक्षाओं को पूरा किया
CG Panchayat Sachiv Regularisation दरअसल सीएम साय बीते दिनों पंचायत सचिव संघ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार पंचायत सचिवों के हितों का पूरा ध्यान रखती है। सरकार बनते ही पंचायत सचिवों की अपेक्षाओं को पूरा किया गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ की शासकीय-करण की मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया था। इसी घोषणा के अनुरूप अब तैयारियां शुरू कर दी गई है।
CG Panchayat Sachiv Regularisation 30 दिनों के भीतर प्रतिवेदन
सरकार की ओर से घोषित कमेटी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य सचिव और वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया है। यह समिति 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी।
सीएम साय ने कही थी ये बात
CG Panchayat Sachiv Regularisation मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैंने 5 साल पंच और निर्विरोध सरपंच रहकर जनता की सेवा की है। देश का विकास पंचायतों के विकास से ही संभव है। केंद्र या राज्य सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही होता है। सरपंच और सचिव के हाथों में ग्राम के विकास की चाबी होती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि, सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सचिवों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने सचिवों की प्रशंसा करते हुए उनसे और भी अच्छा काम करने का संकल्प लेने की अपील की।