CG Samvida Karmchari Niyamitikaran: छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का रास्ता साफ, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस दिन होगा ऐलान

1 min read

रायपुर: Samvida Karmchari Niyamitikaran कांग्रेस ने 2018 के अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में सरकार के विभिन्‍न विभागों में काम करने वाले संविदा, दैनिक वेतन भोगी (दैवेभो) और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। यह वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कर्मचारी संगठन यह वादा पूरा करने के लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार भी अपने इस वादा को पूरा करने की दिशा में 2019 से ही प्रयास कर रही है, लेकिन विभागों से पूरी जानकारी नहीं मिलने के कारण मामला अटका हुआ है। अब सरकार जल्‍द ही अपना यह वादा भी पूरा करने जा रही है। चर्चा है कि छह जुलाई को प्रस्‍तावित कैबिनेट की बैठक में सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।

Read More: चुनाव से पहले कांग्रेस के ये दिग्गज थामेंगे भाजपा का दामन, बना लिया है पूरा मन, पार्टी में सम्मान नहीं मिलने के चलते लिया फैसला

Samvida Karmchari Niyamitikaran विधानसभा सत्र की वजह से घोषणा में हो सकती है देर

Samvida Karmchari Niyamitikaran अफसरों के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे समय में सरकार विधानसभा के बाहर कोई भी बड़ी घोषणा करने से बचती है। चर्चा है कि छह जुलाई को कैबिनेट की बैठक में यदि इसको लेकर कोई निणर्य होता है तो बहुत संभव है कि इसकी घोषणा 18 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र के दौरान की जाए। वहीं, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार यह घोषणा जरुर करेगी। ऐसे में सरकार के पास अभी 15 अगस्त तक का समय है।

Read More: पत्नी को पोर्न स्टार बनाना चाहता था पति, दिखाता था अश्लील वीडियो, ऐसे पूरी करता था हवस

केवल 24 विभागों ने ही भेजी है पूरी जानकारी

Samvida Karmchari Niyamitikaran कर्मचारियों के नियमितकरण को लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) 2019 से ही सक्रिय है। बीते चार वर्षों जीएडी ने कई बार विभागों को पत्र लिखकर उनके यहां कार्यरत संविदा, दैवेभो और अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांग चुका है। विभागीय अफसरों के अनुसार अभी तक केवल 24 विभागों ने ही पूरी जानकारी भेजी है। बाकी 23 विभागों से अभी तक जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है।

Read More: राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, अचानक इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, ठोक चुका है 33 शतक

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सबसे ज्‍यादा संविदा कर्मचारी

Samvida Karmchari Niyamitikaran प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में सबसे ज्‍यादा 25 हजार 738 संविदा कर्मचारी है। जीएडी को अभी तक जिन 24 विभागों ने जानकारी भेजी है उनमें कुल 36 हजार से ज्‍यादा संविदा कर्मचारी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के बाद पंचायत विभाग में 5426 कर्मचारी हैं। वहीं, ऊर्जा विभाग में 2685, महिला एवं बाल विकास विभाग में 637, वन विभाग में 113, विमानन में 50, आईटी में 52 सहित अन्‍य शामिल हैं।

Read More: ‘बस हिप्स और Breast पर रहता है फोकस’ Priyanka Chopra ने किया बॉलीवुड का सनसनीखेज खुलासा

दैनिक वेतनभोगी और अनियमित कर्मचारियों की संख्‍या 50 हजार से अधिक

Samvida Karmchari Niyamitikaran जीएडी को विभिन्‍न विभागों से दैवेभो और अनियमित कर्मचारियों की जो जानकारी पहुंची है उसके अनुसार इनकी संख्‍या 50 हजार से कुछ अधिक है। इस श्रेणी के सबसे ज्‍यादा कर्मचारी पंचायत विभाग में हैं। वहां दैवेभो और अनियमित कर्मियों की संख्‍या 10 हजार से अधिक है। वहीं, व‍न विभाग में सात हजार 700 से अधिक हैं। वन विभाग में इनकी संख्‍या 6600 से अधिक है। पीडब्‍ल्‍यूडी में छह हजार, स्‍वास्‍थ्‍य में पांच हजार, कृषि में 4400, स्‍कूल शिक्षा में लगभग 2300 और खाद्य विभाग में 2100 के आसपास दैवेभो और अनियमित कर्मचारी हैं।

Read More: SDM बनने के बाद पति से बेवफाई करने वाली PCS Jyoti Maurya हुई निलंबित? मामला सामने आते ही मच गया बवाल, जानिए पूरी बात

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours