रायपुर: cg weather report today in hindi छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। अगले दो दिनों तक बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश के आसार जताए गए है। बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर , दंतेवाड़ा ,सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।
cg weather report today in hindi मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में रहा। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव के आसार नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री कि गिरावट आएगी।
cg weather report today in hindi रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम
cg weather report today in hindi रायपुर में रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश से दिन का पारा औसत से 5 डिग्री कम रहा। वहीं आज भी बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में तापमान बढ़कर 36.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
cg weather report today in hindi बिलासपुर में गिरा दिन का पारा
cg weather report today in hindi बिलासपुर में रविवार को दिन का पारा 9 डिग्री तक गिर गया । रविवार को यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा। वहीं रात का पारा 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य रहा।
cg weather report today in hindi इस साल अप्रैल में नहीं चली लू
cg weather report today in hindi प्रदेश में अप्रैल इस साल लगभग ठंडा रहा है। बारिश और बादलों की वजह से ज्यादातर दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे रहा। रायपुर ही नहीं प्रदेश के किसी अन्य सेंटर में लू चलने की घोषणा नहीं हुई। एक-दो बार तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, लेकिन लू चलने की स्थिति नहीं बनी। अब मौसम विभाग ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से नए सिस्टम बनने का अनुमान जताया है। इन सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होगी।
cg weather report today in hindi अप्रैल में ऐसे सिस्टम बनना न्यू नॉर्मल
cg weather report today in hindi मौसम वैज्ञानिक डॉ गायत्री वाणी कांचीभ के अनुसार अधिकतम तापमान अब पहले जैसा नहीं पहुंच रहा है। इसकी वजह क्लाइमेट चेंज है। अचानक सिस्टम बनने से बारिश हो जाती है और तापमान गिरता है। वैसे अप्रैल में इस तरह का सिस्टम बनना अब सामान्य हो गया है।