छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज फिर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

1 min read

रायपुर: CG Weather Report Today in Hindi  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में अपनी करवट बदली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिलों का कल यानि रविवार को झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ ही आने वाले अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक और भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 15 मई तक ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं इस बीच विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के बाद यहाँ के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट होने के आसार जताए जा रहे हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal 13 May 2024: इन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, भोलेबाबा की बरसेगी कृपा, पढ़ें सोमवार का दैनिक राशिफल

CG Weather Report Today in Hindi  इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

CG Weather Report Today in Hindi vजानकारी के मुताबिक प्रदेश के राजधानी रायपुर सहित दंतेवाड़ा, बालोद, बेमेतरा, बस्तर, बीजापुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, दुर्ग, जशपुर, गरियाबंद साथ ही कांकेर, कबीरधाम, छुईखदान-गंडई, खैरगढ़- कोंडागांव, मुंगेली, महासमुंद और नारायणपुर जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

Read More: ‘जज साहब…गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाना है…कुछ दिन के लिए जेल से बाहर जाने दे दो’ कैदी की डिमांड सुनकर जज भी हैरान

यहां येलो अलर्ट

CG Weather Report Today in Hindi  जबकि राजनांदगांव, रायगढ़, सुकमाऔर बस्तर सहित कई जिलों में आगामी दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Read More: बेटी के आशिक से मिलने पहुंची प्रेमिका की मां, कर दी ऐसी हालत कि पहुंच गई अस्पताल

कैसा था कल का दिन

CG Weather Report Today in Hindi  कल की बात करें तो सर्वाधिक बारिश बस्तर, लोरमी, सिमगा, सूरजपुर व तोकापाल में दर्ज की गई। बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में तेज अंधड़ की वजह से कई घरों की लोहे की शीट तक उड़ गई। इसी बीच मध्य छत्तीसगढ़ में भी दिनभर बादल छाए रहे। जबकि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया। इसके अलावा रविवार को प्रदेश में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य औसत से कम ही चल रहा है।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में फेमस एक्ट्रेस की मौत, बस से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours