रायपुर: CG Weather Today छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अगले 3 दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं दुर्ग जिले में बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति बन रही है। जिले में बारिश का औसत सामान्य से 20 फीसदी कम है।
CG Weather Today रविवार को प्रदेश में मानसून सामान्य रहा। रायपुर और आस पास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश बलरामपुर जिले के राजपुर में 90 मिलीमीटर दर्ज की गयी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट
20 अगस्त को सूरजपुर जशपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सूरजपुर बलरामपुर रायगढ़ और मुंगेली में यलो अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान माध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज- चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
रायपुर में ऐसा रहा मौसम
रविवार को रायपुर जिले के अलग अगल स्थानों में बारिश हुई। जिससे गर्मी और उमस से लोगो को राहत मिला । मौसम विभाग के मुताबिक आज बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बाैछारें पड़ने की संभावना है। रायपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 के आसपास रहने की संभावना है।
ऐसा रहा तापमान
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री लखनपुर में रिकॉर्ड किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री, नारायणपुर में दर्ज किया गया रायपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री बिलासपुर में 33.4 डिग्री, अंबिकापुर में 30.3 डिग्री ,दुर्ग में 30.6 डिग्री टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया
प्रदेश में औसत से 5 प्रतिशत अधिक बारिश
प्रदेश में अब तक 833.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो औसत से 5% अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश बारिश हुई है। इनमें बीजापुर और बलरामपुर ऐसे जिले हैं जहां अति भारी बारिश रिकार्ड की गई है। वही प्रदेश के चार ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।