Hailstorm in Chhattisgarh: रायपुर। दुर्ग जिला के अंतर्गत धमधा ब्लाक में सोमवार की शाम को अचानक मौसम बदला। आसमान पर काले बादल छा गए। शाम करीब छह बजे से 40 मिनट तक जमकर ओले गिरे। यह ओले ग्राम परसबोड़, खपरी व जाताघर्रा एवं आसपास के गांव में गिरे।
Hailstorm in Chhattisgarh:
बताया जाता है कि इस दौरान तेज अंधड़ से कई पेड़ भी गिर गए। धमधा नगर में जमकर बारिश हुई। ओले गिरने की वजह से परसबोड़, खपरी व जाताघर्रा का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं नजर आ रहा था।
पेंड्रा क्षेत्र में भी गिरे ओले
Hailstorm in Chhattisgarh: पेंड्रा। गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, खैरागढ़ समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं।बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू, सब्जी और आम की पैदावार प्रभावित होने की संभावना है।