CG Weather Update: गर्मी का सितम जारी, 45 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, आइसक्रीम-कोल्ड्रिंक्स की मांग बढ़ी, मौसम विभाग का बस्तर के लिए यलो अलर्ट..

1 min read

रायपुर। CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में भीषण गर्मी व उमस शुरू हो गई है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगी है। गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान एआरजी सक्ती में 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाल सात से आठ दिन और तपाने वाले होंगे। 19 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और हल्की राहत की उम्मीद है।

बस्तर क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर व सुकमा जिले के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है।

मौसम विभाग का अलर्ट- शुक्रवार से और बढे़गी तपिश

गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं की वजह से उमस में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से तो और तपिश वाले दिन शुरू होंगे। हालांकि अभी भी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।

CG Weather Update आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक्स की मांग बढ़ी

गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। गर्मी बढ़ते ही अब ठंडे पेय पदार्थों के साथ ही आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक्स की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इनका कारोबार काफी ज्यादा होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours