CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया चेतावनी

1 min read

रायपुरः- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के भी आसार बने हुए है। साथ ही प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे। मौसम का मिजाज बदलने व हल्की वर्षा होने से उमस से राहत मिली है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। लालपुर मौसम विभाग ने बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की पूर्वानुमान लगाया है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

इन जिलों में बारिश के आसार

CG Weather Update : दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद तथा इसके से लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका असर सोमवार से ही दिखने लगा है। रायगढ़ जिले में जमकर बारिश हो रही है। वहीं सरगुजा संभाग के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है।

Read More : T20 World Cup Squad: 2021 से 2022 तक कितनी बदली टीम इंडिया, जानें पिछले एक साल में क्या हुए बदलाव

छाए रहे बादल, तापमान में गिरावट

CG Weather Update : सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में बादल छाए रहे। साथ ही बहुत से क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। अधिकतम तापमान में आई गिरावट से मौसम में भी ठंडकता आ गई। रायपुर के साथ ही बिलासपुर, पेन्ड्रा रोड सहित कई स्थानों के अधिकतम तापमान में गिरावट रही।

Read More : जीत की खुशी में होश खो बैठी महिला बॉक्सर, टी-शर्ट ऊपर कर दिखा दिया प्राइवेट पार्ट, VIDEO वायरल

CG Weather Update : मानसून की विदाई से पहले जोरदार बारिश

CG Weather Update : गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में निर्धारित समय सीमा के अनुसार अब मानसून की विदाई का समय आ चुका है। इस महीने के अंत तक ठंड की शुरुआत और मानसून की बारिश कम हो जाएगी, लेकिन मानसून जाते-जाते छत्तीसगढ़ को फिर से भिगो रहा है। मानसून की शुरुआत में सरगुजा संभाग में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन अब विदाई समय पर जमकर मेघ बरस रहे हैं। वहीं सरगुजा संभाग से लगे रायगढ़ जिले में सोमवार को जमकर बारिश हुई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours