छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन तक बरसेंगे बदरा, बारिश, बिजली और अंधड़ की संभावना, ये इलाके होंगे प्रभावित

1 min read

रायपुरः- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आगामी 2 दिनों में पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बिजली की आशंका जताई गई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।

CG Weather Update :

CG Weather Update :  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे 24 अप्रैल को क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा आने की संभावना है। यानी ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश का तापमान गिरेगा और प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

CG Weather Update :  एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

CG Weather Update :  कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने साथ ही अंधड़ चलने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वही बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम, रायगढ़, कोरबा, कांकेर और कोंडागांव जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और अंधड़ चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

CG Weather Update

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours