CG Weather Update: नौतपा के बीच गर्मी से राहत, आज भी छाए रहेंगे बादल, गरज चमक के साथ अंधड़ चलने के आसार..

1 min read

रायपुर। CG Weather Update: नौतपा के बीच मौसम में आए परिवर्तन से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। काफी समय बाद लोग इस तरह का मौसम देख रहे हैं। आमतौर पर मई माह में भीषण गर्मी रहती है, लेकिन इस बार थोड़ा उलट है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रायपुर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। लेकिन तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहने की संभावना है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।

CG Weather Update: इसके अलावा प्रदेश के एक से दो स्थानों में हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जबकि एक से दो स्थानों में वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने के आसार है।

CG Weather Update: इससे पहले रविवार को रायपुर में सुबह बादल छाए रहने के बाद दोपहर और देर शाम उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा।

CG Weather Update:

CG Weather Update: वहीं, अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई जा रही है। इसी बीच रविवार को सर्वाधिक तापमान धमतरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।

द्रोणिका के असर से बदल रहा मौसम

CG Weather Update: मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान के चक्रीय चक्रवाती घेरे से उत्तरपूर्व मध्यप्रदेश तक विस्तारित है। जबकि एक अन्य चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तेलंगाना और उसके आसपास बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तारित है। इसके अलावा एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिणपूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु पर बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम की वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज नौतपा में भी बदला हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours