रायपुर: CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। रायपुर के आस-पास के इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के चलते तापमान में थोड़ी कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगर बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
CG Weather Update Today मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, प्रदेश की जनता इस समय गर्मी का प्रकोप झेल रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से रहत मिलेगी। वहीं बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
Read More: फेमस अभिनेता की हुई दर्दनाक मौत, 80 फीट नीचे गिरने के बाद तोड़ दिया दम
CG Weather Update Today आज यहां बारिश के आसार
CG Weather Update Today मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायगढ़ और मुंगेली जिले में बारिश आसार हैं।
इसलिए बदला मौसम
CG Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर जारी है। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा।
24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
CG Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में बस्तर में 49.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 40 मिलीमीटर, नारायणपुर में 22 मिलीमीटर, रायपुर में 13.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, दुर्ग, बिलासपुर और आसपास के जिलों मे रात भर अच्छी बारिश हुई है।
Read More: सौम्या चौरसिया का नाम सुनते ही ठनका ‘कका’ का माथा, मीडिया पर ही निकाल दी भड़ास