CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

1 min read

रायपुरः- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के तहत छत्तीसगढ़ सरकार में अधिकारी बनने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। इसके लिए CGPSC ने राज्य उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.psc.cg.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस लिंक http://www.psc.cg.gov.in/pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 595 पदों को भरा जाएगा।

CGPSC Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 13 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2021

CGPSC Recruitment 2021 के लिए वैकेंसी का डिटेल

सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इस वैकेंसी में कुल 595 पद भरे जाएंगे।कुल पदों में 256 सीटें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रखी गई है। वही ओबीसी के लिए 83 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 71 सीटें और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 185 सीटें तय हुई हैं।

CGPSC Recruitment 2021 के लिए जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु सीमा 1.1.2021 को 31 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। तथा उच्चतर आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक न हो। वहीं छत्तीसगढ़ के स्थानीय या मूल निवासी को आयु सीमा में छूट दी गई है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर जाएं।

CGPSC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया

प्रोफ़ेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल जाएगी।

CGPSC Recruitment 2021 के लिए वेतनमान

वेतन स्तर-14, (वेतन बैंड रु. 37400-67000+ ए.जी.पी. 10000)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours