क्रिकेट मैच में बड़ा हादसा : कैच पकड़ने के दौरान क्रिकेटर के मुंह पर लगी बॉल, दांत टूटे, अस्पताल में भर्ती…Video

1 min read

Chamika Karunaratne Lanka Premier League: श्रीलंका में इस समय घरेलू टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 सीजन खेला जा रहा है. इसी दौरान एक मैच में बड़ा हादसा हो गया और एक स्टार प्लेयर बुरी तरह चोटिल हो गया. यह खिलाड़ी श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने हैं, जिनके मुंह पर बॉल लगी है.

Chamika Karunaratne Lanka Premier League बॉल लगने के कारण चमिका करुणारत्ने के मुंह से खून आने लगा. उनके तीन-चार दांत भी टूटने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया गया है कि उनका जबड़ा भी बुरी तरह चोटिल हुआ है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Chamika Karunaratne Lanka Premier League दरअसल, यह घटना लंका प्रीमियर लीग में बुधवार को कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में हुई. चमिका फैलकॉन्स टीम के लिए खेल रहे हैं. घटना ग्लैडिएटर्स टीम की बैटिंग के दौरान चौथे ओवर की पहली बॉल पर हुई. फैलकॉन्स के लिए कार्लोस ब्रेथवेट गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की पहली बॉल पर फर्नांडो ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट खेला, जिसे कैच लेने के लिए चमिका ने दौड़ लगाई.

Chamika Karunaratne Lanka Premier League पीछे बाउंड्री की ओर भागते हुए चमिका करुणारत्ने ने कैच तो लपक लिया, लेकिन इस दौरान वह अपना जबड़ा चोटिल करवा बैठे. बॉल हाथ में आने से पहले उनके जबड़े पर ही सीधे गिरी थी. हालांकि चमिका ने कैच लपक लिया और तुरंत ही बॉल साथी खिलाड़ियों को दे दी. इसके बाद देखा गया कि उनके मुंह से खून आने लगा. इस घटना के बाद तुरंत ही चमिका करुणारत्ने को अस्पताल ले जाया गया.

चोटिल होने और कैच लेने का वीडियो वायरल

Chamika Karunaratne Lanka Premier League चमिका करुणारत्ने के चोटिल होने और कैच लेने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो फैन्स को विचलित भी कर सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैच लेने के दौरान बॉल सीधे उनके मुंह पर ही आकर लगी थी. जिसके कारण उनके तीन-चार दांत टूट गए और जबड़ा भी चोटिल हो गया.

कार्लोस के बदौलत फैलकॉन्स ने मैच जीता

Chamika Karunaratne Lanka Premier League इस मैच को फैलकॉन्स टीम ने 5 विकेट से आसानी से जीत लिया था. मैच में गॉल ग्लैडिएटर्स टीम ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए थे. इसके जवाब में कैंडी फैलकॉन्स टीम ने 15 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 123 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में कार्लोस ब्रैथवेट ने 14 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Chamika Karunaratne Lanka Premier League

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours