Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

1 min read

रायपुर:- कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब भी बारिश हो रही है। केरल के कुल पांच जिले शनिवार को रेड अलर्ट पर हैं, जबकि कम से कम सात अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज यानी रविवार को कुछ राज्यों में भारी बारिश दस्तक देगी, जिसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि आपके राज्य में आज का मौसम कैसा रहेगा? 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने न केवल केरल के लिए बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख सहित 16 अतिरिक्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि 19 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन सभी क्षेत्रों क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर स्थित है। एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इस कम दबाव के चक्रवाती सर्कुलेशन का आमतौर पर उत्तर-पश्चिम यानि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours