दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकार अस्पताल में लापरवाही, मरीज को आईसीयू में खा रही लाल चींटियां

1 min read

दुर्ग: Chandulal Chandrakar Hospital  दुर्ग जिले में चंदूलाल चंद्राकार हॉस्पिटल से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की सांस लेने वाली नली में लाच चींटियां चल रही थी. मरीज से मिलने पहुंचे परिजनों ने जब ये देखा तो उनके भी भी होश उड़ गए. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है और जिंदगी औऱ मौत की बीच वो जूझ रहा है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Chandulal Chandrakar Hospital

Chandulal Chandrakar Hospital  बता दें कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब डॉक्टर ही मरीज को व्यापार का जरिया समझ ले तब इसे क्या कहें कुछ ऐसा ही हादसा दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल हॉस्पिटल नेहरू नगर सुपेला में देखने को मिला. जहां आईसीयू में भर्ती मरीज रामा साहू के इलाज में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई. हॉस्पिटल का आईसीयू वार्ड जो सबसे हाइजीन वार्ड कहलाता है, आईसीयू में भर्ती मरीज रामा साहू को श्वसन नली लगाई गई थी. वहां पूरी तरह चींटी आ गई. वह भी लाल चींटी जिंदगी औऱ मौत से जूझ रहा है. उसे लाल चींटी खा रही थी.

मरीज को नोंच रही थी चींटी

Chandulal Chandrakar Hospital  परिजनों ने आईसीयू पहुंच मरीज का हाल देखा तो भौचक्का रह गए. मरीज को एक दो नहीं सैकड़ों चींटियों ने घेर लिया था और मरीज को नोचें जा रही थी. जब इस मरीज की हालत की जानकारी चंदूलाल चन्द्राकर अस्पताल प्रबंधन को दी गई तो आनन फानन में मरीज के श्वसन नली को निकाला गया और नया श्वसन नली लगा दिया गया.

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा मरीज

Chandulal Chandrakar Hospital  फिलहाल मरीज का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है और मरीज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. लेकिन अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही जब सामने आती है तो यकीन मानिए डॉक्टर और अस्पताल दोनों से ही मरीज के परिजनों का भरोसा उठ जाता है. बहरहाल इस पूरे मामले पर परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही की बात कह रहा है अब देखना यह होगा कि आखिर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours