जशपुर। Change in School Timings प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। भारी बरसात के बाद अब लोगों को ठंड का सितम सता रहा है। प्रदेश के कई इलााकों में कड़ाके कि ठंड पड़ रही है। इसी को देखते हुए जशपुर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
Change in School Timings जिला कलेक्टर ने सुबह में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इस बाबत् में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब स्कूल सुबह 9 बजे से 12 बजे तक लेगेगी।