छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सिंहदेव के इस्तीफे पर हंगामे के आसार, अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

1 min read

रायपुर. chhattisgarh assembly monsoon session छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी इस मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ’’राज्य में कांग्रेस की सरकार को तीन वर्ष हो चुके हैं और सरकार ने जनता से केवल वादाखिलाफी किया है. कांग्रेस ने चुनाव के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी, किसानों को बोनस, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार का वादा किया था, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है.’’..

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More : तबाही का मंजर दे गया बाढ़, उजड़े घर संसार को देखकर छलका आंसू, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

कौशिक ने बीते मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा, ’’विधानसभा सत्र कल से प्रारंभ हो रहा है. इस ​सत्र में कुल छह कार्य दिवस है. इस छह कार्य दिवस में सरकार का कार्य भी है. उसके साथ अनुपूरक बजट भी आएगा. जितना भी समय है उसमें हम लोगों का पूरा प्रयास होगा कि प्रत्येक दिन छत्तीसगढ़ के जनहित के जो मुद्दे हैं, लोगों की जो भावनाएं है, लोगों की जो अपेक्षाएं है और राज्य की जो समस्याएं है उसे हम प्रश्न के माध्यम से, ध्यानाकर्षण के माध्यम से, स्थगन के माध्यम से तथा अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उठाने का प्रयास करेंगे.’’

Read More : आमिर खान की बेटी इरा पढ़ने जा रही निकाह? बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को मिलवाया अपनी दादी से

पूरी ताकत के साथ विधायक देंगे जवाब: सीएम बघेल

chhattisgarh assembly monsoon session  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बुधवार से विधानसभा का सत्र चालू होगा. मानसून सत्र में अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन लगाए गए हैं. हमारी पूरी तैयारी है. विधायक दल की बैठक हो गई है. पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार 20 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक तय किया गया है. राज्य में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के एक विभाग से इस्तीफा देने और उससे उपजे राजनीतिक हालात के बाद इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours