CGBSE Class 10th, 12th Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं, 12वीं टाइम टेबल किया घोषित, यहां करें चेक

1 min read

रायपुर:- छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन रायपुर ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं 2022 के लिए टाइम टेबल रिलीज कर दिया है। इसके अनुसार, दसवीं की परीक्षाएं 03 मार्च गुरुवार से शुरू होगी और बुधवार, 23 मार्च, 2022 तक चलेगी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यह परीक्षाएं सुबह 09:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना होगा कि सुबह 9 बजे तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

शेड्यूल के अनुसार, दसवीं कक्षा के छात्र प्रथम भाषा के प्रश्नपत्र हिंदी और हिंदी सामान्य के लिए 03 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं 05 मार्च को अंग्रेजी और 08 मार्च को सोशल साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 10, 12 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पेपर, 15 मार्च को गणित के पेपर और 21 मार्च 2022 को संचालित की जाएगी।

इसके अलावा, सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा बुधवार, 02 मार्च से शुरू हो कर  30 मार्च, 2022 तक आयोजित करेगा। वहीं यह परीक्षा सुबह 09:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच आयोजित होगी। वहीं स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। 12वीं कक्षा का छात्र प्रथम भाषा के प्रश्नपत्र 02 मार्च को हिंदी और हिंदी सामान्य की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 04 मार्च को सेकेंड लैंग्वेज का प्रश्नपत्र का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 07 मार्च को गणित (नया पाठ्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हिस्ट्री, Elements ऑफ साइंस, ड्राइंग एंड पेंटिंग, भौतिकी, फूड एंड न्यूट्रीशियन (Food and Nutrition) बिजनेस स्टडीज, ओल्ड सिलेबस पेपर का आयोजन 11 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 14 मार्च, 2022 को कमर्शियल मैथ्स, ज्योग्राफी न्यू एंड ओल्ड सिलेबस की परीक्षा 16 मार्च और ऑप्शन सब्जेक्ट की परीक्षा 22 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि देश में चल रहे कोरोनावायरस की स्थिति के आधार पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के टाइमटेबल में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइमटेबल पर विजिट करते रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours