Chhattisgarh Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल, सरायपाली से टिकट भी मिला

1 min read

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में शामिल हो गए हैं। पार्टी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दिया है।

Chhattisgarh Election 2023:

जानकारी के अनुसार, महासमुंद जिले के सरायपाली सीट से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद टिकट कटने से नाराज थे। कांग्रेस ने यहां से चातुरी नंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। किस्मत लाल नंद ने विधायक रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की मौजूदगी में जेसीसीजे का दामन थामा।

दो चरणों में होगा मतदान

कांग्रेस के किस्मत लाल नंद ने पिछले चुनाव में बीजेपी के श्याम तांडो को यहां से हराया था। वहीं बीजेपी ने इस बार सरला कोसरिया को यहां से टिकट दिया है। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

28 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है जेसीसीजे

Chhattisgarh Election 2023 सरायपाली सीट में प्रत्याशी के ऐलान के साथ ही जेसीसीजे ने अब तक 28 सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय कर दिए हैं। जेसीसी (जे) ने पिछला चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन में लड़ा था और सात सीटें जीतकर तीसरे मोर्चे के रूप में उभरी थी, लेकिन इस बार वह कांग्रेस और भाजपा के प्रभुत्व वाली राजनीति में राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours