रायपुर: Chhattisgarh EOW Raid राज्य में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाले में ईओडब्ल्यू बड़े पैमाने पर छापेमारी की तैयारी में है। आबकारी के 14 अधिकारी और 20 से ज्यादा शराब का कारोबारी करने वाली कंपनियां जांच के घेरे में हैं। इन अधिकारियों और कंपनियों का नाम एफआईआर में है। उनके ठिकानों में जांच के लिए ईओडब्ल्यू की टीम जाएगी। हालांकि जिन 22 अधिकारियों का नाम एफआईआर में है, उन्हें रोज बयान के लिए ईओडब्ल्यू दफ्तर बुलाया जा रहा है।
Chhattisgarh EOW Raid ईडी की चैट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने आबकारी अधिकारियों के नाम एफआईआर में दर्ज किए हैं। इनमें जनार्दन कौरव, दिनकर वासनिक, नीतू नोतानी, इकबाल खान, नवीन प्रताप सिंह तोमर, अशोक सिंह, विकास गोस्वामी, अनिमेष नेताम, विजय शर्मा, अरविंद पाटले, रामकृष्ण मिश्रा, नितिन खंडुजा, मंजुश्री कसेर, सौरभ बख्शी, मोहित जायसवाल, रविश तिवारी, गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, प्रमोद नेताम, आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी हैं। ईओडब्ल्यू की टब तक विकास, नवीन प्रताप समेत 8 से ज्यादा अधिकारियों के यहां छापा मार चुकी है। बाकी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
Chhattisgarh EOW Raid रिटायर आईएएस से भी पूछताछ की तैयारी
Chhattisgarh EOW Raid ईओडब्ल्यू रिटायर आईएएस व पूर्व सीएस विवेक ढांढ, अनिल टूटेजा और निरंजन दास से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इन्हें जल्द ही नोटिस देकर बुलाया जाएगा। ईओडब्ल्यू इन अधिकारियों के चैट रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है, जो ईडी ने जब्त किया है। ईडी की जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया है।
ये कंपनियां जांच के घेरे में
Chhattisgarh EOW Raid ईओडब्ल्यू ईगल हंटर सॉल्यूशन, ए टू जेड प्रा.लि., सुमीत फैसलिटीस, अलर्ट कमांडों, रतनप्रिया मीडिया कंपनी, अनुराग ट्रेडर्स, अदीप एग्रोटेक प्रा.लि., अदीप एम्पायर्स, नेक्सजेन पावर इंजीटेक, श्री ओम सांई बेवरेजेस, दिशिता वेंचर्स, छत्तीसगढ़ डिस्टलरिस, भाटिया वाइन एंड मर्चेंटस, टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटीज मैनेजमेंट, प्राइम वन वर्क फोर्स, प्रिज्म होलोग्राफी, प्राइम डेवलपर्स, एजेएस एग्रोट्रेड प्रा.लि., सफायर इस्पात, जगदम्बा इंटरप्राइजेस समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही है, जो पिछली सरकार में शराब सिंडीकेट से जुड़े हुए थे। इन्होंने ही पिछले पांच साल काम किया है। हालांकि इस साल भी इन कंपनियों को शराब सप्लाई से लेकर अन्य काम दिया गया है।