Chhattisgarh : नाबालिग के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म, फिर हुई 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार, जानें क्या है मामला..

कांकेर: जिले के भानूप्रतापपुर से धोखाधड़ी की वारदात से पर्दा उठा है। यहां 6 माह पहले सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई आदिवासी नाबालिग के खाते से धोखाधड़ी कर रकम आहरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भानुप्रतापपुर हाई स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित की पहचान सहदेव सोनवानी के रूप में हुई है।

दरअसल 6 माह पूर्व होली के दरमियान कांकेर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं दो अन्य साथियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद  बाल सरक्षण समिति ने पीड़िता को इसी आरोपी शिक्षक के यहां संरक्षण में रखने हेतु सौंप दिया था। 

पीड़िता पिछले 6 माह से आरोपी शिक्षक के संरक्षण में रह रही थी। इसी दौरान राज्य सरकार ने दुष्कर्म की घटना के बाद सहायता राशि के रूप में लगभग ₹400000 खाते में जमा कराए थे, जिसमें से ₹115000 आरोपी शिक्षक ने आहरित कर लिए थे। पीड़िता द्वारा शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक तथा गांडा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव सोनवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours