कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। बच्चे के शव के पास बोनफिक्स का पैकेट पाया गया है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चे ने बोनफिक्स का नशा किया होगा, जिससे उसकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला पखांजूर थाना क्षेत्र के बापू नगर का है। जहां छात्र साहेब मंडल कापसी स्थित विवेकानंद स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। कापसी में वह अपने मामा के घर रहता था। स्कूल की छुट्टी होने के कारण अपने घर बापूनगर आया हुआ था।
सुबह 10 बजे छात्र की लाश गांव के स्कूल के पीछे पड़ी हुई थी। मुंह में झिल्ली(पन्नी) लगी होने से वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लाश के पास बाेनफिक्स का पैकेट भी पड़ा हुआ था। जो झिल्ली उसके मुंह में लगी थी, उसमें भी बोनफिक्स की दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
क्या है बोनफिक्स
बता दें कि बोनफिक्स एक ट्यूब है, जिसका इस्तेमाल रबर, प्लास्टिक और शीशा चिपकाने में होता है। ये बोनफिक्स ट्यूब आसानी से जनरस स्टोर्स पर मिल जाती है और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है और 20-30 रुपए में यह मिल जाती है। बच्चे और युवा इस ट्यूब को टिश्यू पेपर पर निकालकर उन्हें सूंघते हैं, जिससे उन्हें नशा होता है। जैसे ही नशे का असर कम होता है, फिर से बोनफिक्स लगे इन टिश्यू पेपर को सूंघ लेते हैं। इस तरह बच्चे और युवा गलत संगति में पड़कर बर्बादी की तरफ जा रहे हैं।