रायपुर: chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka छत्तीसगढ़ में आज सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलो में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हैवी रेन कि संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोरबा जिले में 95 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। वहीं, सरगुजा जिले में 75.7 मिमी, बलरामपुर जिले में 70, दंतेवाड़ा में 63.1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 47.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक औसत से 31 फीसदी बारिश कम हुई है।
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka प्रदेश में अब तक 31 फीसदी बारिश कम हुई
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 227.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 31 प्रतिशत कम है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 332.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 12 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। 20 जिलों में औसत से कम और दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा में सूखे जैसे हालात हैं।
शुक्रवार को राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया। यहां तापमान 34 डिग्री रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 33 और अंबिकापुर में 30.9 डिग्री टेंपरेचर रहा।
रायपुर में आज हल्की बारिश के आसार
शुक्रवार को रायपुर में सुबह तेज बारिश हुई। आधे घंटे के बाद बारिश थम गई और तेज धूप निकली। हालांकि शाम 4 बजे से बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आज थोड़े बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
उत्तर-छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश, गाज गिरने से महिला की मौत
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों में अच्छी बारिश हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में तीन दिनों में ही 229 मिमी बारिश से खेत, तालाब लबालब हो गए हैं। वहीं, शुक्रवार शाम सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में अच्छी बारिश होगी। पढ़ें पूरी खबर…
दुर्ग जिले में अब तक 132 मिलीमीटर बारिश
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka दुर्ग जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान थे, लेकिन शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज बदला और रातभर हल्की बारिश होती रही।लोगों ने राहत की सांस ली है। शाम 6 बजे से ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। मौमस विभाग के मुताबिक आज भी जिले में बारिश की संभावना है।
गरियाबांद में जोरदार बारिश, खेती-किसानी में तेजी
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka गरियाबंद जिले में कम बारिश से प्रभावित तहसील मैनपुर, देवभोग और अमली पदर में पिछले दो दिन में जोरदार बारिश हुई है। तीनों तहसीलों में इन दो दिनों में 67 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद खेती किसानी के काम में तेजी आने की संभावना है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पहाड़ी इलाकों का शानदार नजारा
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो दिनों से बारिश रुक-रुक कर हो रही है। इसके चलते आम लोगों को गर्मी से और किसानों को खरीफ की फसल को लेकर थोड़ी राहत मिली है। वहीं, पहाड़ी इलाकों का नजारा भी बेहद खूबसूरत दिखने लगा है।
कोरबा जिले में हफ्ते भर पहले बारिश अब थमी
chhattisgarh ka mausam kaisa rahega aaj ka कोरबा जिले में एक हफ्ते पहले लगातार हुई बारिश अब थम सी गई है। कभी धूप तो कभी छांव के चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर धूप-छांव के बाद शाम होते ही हवा तेज हो जाती है। लेकिन बारिश नहीं होने के चलते काफी दिक्कत हो रही है।
Read More: शराबी बेटे ने अपने ही मां के साथ किया ऐसा काम, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें