Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है. बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में कवासी लखमा बस्तर की सभी 8 विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच पूर्व मंत्री और क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने सनसनीखेज बयान दिया है. बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा के साथ घूम रहे लोगों को संदिग्ध बताया है. उन्होंने मांग की है कि कवासी लखमा के साथ प्रचार कर रहे लोगों की जांच की जाये.
बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाये गंभीर आरोप
बीजेपी नेता का दावा है कि उत्तर बस्तर में कवासी लखमा की उपस्थिति नहीं के बराबर है. कवासी लखमा का फोकस दक्षिण बस्तर पर है. बस्तर में डेरा जमाए बीजेपी नेता अजय चंद्राकर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महापौर सफिरा साहू के बीजेपी में शामिल होने से कवासी लखमा बौखला गये हैं. इसलिए महिला महापौर के लिए असभ्य शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को अशोभनीय बयानबाजी शोभा नहीं देती.
‘आबकारी मंत्री रहते किया करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार’
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए कवासी लखमा खुलेआम लोगों को पैसा बांट रहे हैं. बीजेपी नेता कहा कि पूरे देश में पहली एफआईआर बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ हुई है. कांग्रेस की सरकार में आबकारी मंत्री रहते कवासी लखमा ने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है. ईडी की चार्जशीट से साफ है कि कवासी लखमा और उनके सचिव को महीने में 50-50 लाख रुपये मिलता था.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024:
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: भ्रष्टाचार के पैसों का उपयोग देखना है तो कवासी लखमा के गृह ग्राम सुकमा हाउस चले जाइये. उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला 1 साल में किया. चार साल का हिसाब छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है. बीजेपी नेता अजय चंद्राकर के आरोप पर कवासी लखमा की तरफ से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पक्ष जानने के लिए कवासी लखमा से संपर्क नाकाम साबित हुआ.