‘किसी कीमत पर बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना’, कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार

1 min read

Mahatari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। इसके साथ ही साय सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साय सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ से महिलाओं को आर्थिक रूप से काफी हद तक मजबूती मिली है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना को बंद करने वाली है। अब भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है। साथ ही प्रदेश की महिलाओं से वादा किया कि राज्य सरकार कभी भी ‘महतारी वंदन योजना’ बंद नहीं करेगी।

Chhattisgarh 'Mahatari Vandan Yojana'

 बंद नहीं होगी ‘महतारी वंदन योजना’

छत्तीसगढ़ के भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने प्रदेश की महिलाओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार द्वारा ‘महतारी वंदन योजना’ बंद नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ‘महतारी वंदन योजना’ के बंद होने वाले कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह ‘महतारी वंदन योजना’ को बंद करने की झूठी खबर फैला रहे हैं। कांग्रेस हमेशा से ही प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

BJP govt said Mahtari Vandan Yojana not stop in Chhattisgarh

Mahatari Vandan Yojanav कांग्रेस के झूठ की राजनीति जरूर बंद

Mahatari Vandan Yojanaइसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिमनानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस के झूठ की राजनीति जरूर बंद होगी है। प्रदेश की सरकार ने पहले से ही साफ कर दिया था कि कांग्रेस का यह बयान बेबुनियाद और आधारहीन है। ‘महतारी वंदन योजना’ प्रदेश के लोगों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए किसी भी कीमत पर यह योजना बंद नहीं होगी। इस योजना को लेकर कांग्रेस लगातार झूठ फैला रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours