Mahtari Vandana Yojana को लेकर फर्जी साइट से सजग रहें छत्तीसगढ़ के लोग, सरकार ने जारी किया अलर्ट

1 min read

Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अपना चुनावी वादे के अनुसार महतारी वंदना योजना को मार्च 2024 लागू कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में घर-घर जाकर योग्य महिलाओं के महतारी वंदन योजना के तहत लगातार आवेदन भरवाए जा रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार की इस योजना को लेकर काफी गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं। योजना को लेकर यह सभी भ्रांतियां एक फर्जी ऑनलाइन साइट द्वारा फैलाई जा रही है। इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी प्रदेश वासियों से अपील की है कि वह लोग फर्जी साइट से सावधान रहे और योजना के लिए फर्जी साइट से अपना आवेदन न भरें।

Mahtari Vandana Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार का अलर्ट

Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana विष्णुदेव साय सरकार द्वारा उस फर्जी साइट का लिंक https://www.mahatarivandanyoujna.info/beneficiary&apply भी शेयर किया है। सरकार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए जगदलपुर जिला की महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी जगदलपुर ने बताया कि उक्त साइट पर योजना को लेकर विभिन्न प्रकार की गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने लोग भूल से इस फर्जी साइट से अपना आवेदन फार्म न भरें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में लगाए शिवर में ही जाकर ऑफलाइन आवेदन भरने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने वालों से कहा कि वह लोग आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत, नगर निगम कार्यालय अथवा जिला कार्यालय से संपर्क करके अपने महतारी वंदना योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

योजना के लिए अब तक 7 लाख से अधिक आवेदन

Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana बता दें कि, छत्तीसगढ़ द्वारा शुरू किए गए महतारी वंदना योजना के लिए पूरे प्रदेश से अब तक 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन भरे जा चुके हैं। सिर्फ 6 फरवरी को ही इस योजना के तहत 5 लाख 96 हजार से अधिक आवेदन भरे गए हैं। इस योजना को महिला सशक्तीकरण के लिए अहम कदम बताया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours