रायपुर: Chhattisgarh Me Barish ki Jankari छत्तीसगढ़ में पिछले करीब एक हफ्ते से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। हालात ऐसे हैं कि नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं, शहरों में भी जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, कई स्थानों पर चेक डैम और बांध टूट गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Chhattisgarh Me Barish ki Jankari मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इनमें बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।
शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश Chhattisgarh Me Barish ki Jankari
Chhattisgarh Me Barish ki Jankari दूसरी ओर भारी बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलोंं में स्कूल कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इनमें बेमेतरा सहित कई जिलों का नाम शामिल है। बात करें प्रदेश में वर्षा की स्थिति की तो एक जून 2024 से अब तक राज्य में 509.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 27 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1237.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 196.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिलों में बारिश का रिकॉर्ड
Chhattisgarh Me Barish ki Jankari राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 318.3 मिमी, बलरामपुर में 450.9 मिमी, जशपुर में 334.0 मिमी, कोरिया में 334.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 359.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 461.5 मिमी, बलौदाबाजार में 601.8 मिमी, गरियाबंद में 563.7 मिमी, महासमुंद में 411.9 मिमी, धमतरी में 591.9 मिमी, बिलासपुर में 481.5 मिमी, मुंगेली में 526.7 मिमी, रायगढ़ में 392.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 233.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 435.2 मिमी, सक्ती में 329.5 कोरबा में 572.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 468.3 मिमी, दुर्ग में 335.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 414.1 मिमी, राजनांदगांव में 582.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 595.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 398.9 मिमी, बालोद में 683.3 मिमी, बेमेतरा में 336.4 मिमी, बस्तर में 655.0 मिमी, कोण्डागांव में 550.4 मिमी, कांकेर में 695.1 मिमी, नारायणपुर में 677.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 724.2 मिमी और सुकमा जिले में 852.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।