रायपुर। chhattisgarh mein achar sanhita kab lagegi विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 10 अक्टूबर के आसपास लग सकती है। कहा जा रहा है कि चुनाव तैयारियों के चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों के तबादले पर अगस्त के पहले हफ्ते में रोक लगाई जा सकती है। बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता पांच अक्टूबर को लगी थी। चर्चा है कि इस बार आचार संहिता 10 अक्टूबर के आसपास लग सकती है ।
chhattisgarh mein achar sanhita kab lagegi चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले महीने कलेक्टर-एसपी के साथ आयोग की बैठक हुई थी। आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में चुनाव की तैयारियां चल रही है। कल कलेक्टरों की टे्रनिंग होगी। चर्चा है कि चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों के तबादलों पर आयोग अगस्त के पहले हफ्ते में रोक लगा सकता है।