Chhattisgarh Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में कब आएगा मानसून? नौतपा का नहीं दिख रहा असर

1 min read

रायपुर : Chhattisgarh Monsoon Update : इस साल छत्तीसगढ़ में जून की गर्मी का असर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है, 4 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री तक ही पहुंच पाया है। मानसून की बात करें तो इस बार मानसून 10 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। केरल में मानसून आज पहुंच गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ में 7 जून तक मानसून पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा था लेकिन इस बार मानसून पहुंचने में थोड़ी देरी होने की बात सामने आ रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

मौसम विभाग के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर भी कम देखने को मिल रहा है। नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान में कमी आने के कारण गर्मी और उमस से भी लोगों को काफी राहत मिली है। नौतपा की समाप्ति 2 जून को होगी। वहीं, आने वाले दिनों में भी इसी तरह से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान धमतरी जिले के कुरूद में 42.1 डिग्री मापा गया था। वहीं रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Chhattisgarh Monsoon Update छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों की बात करें तो शनिवार को राजधानी रायपुर का तापमान 40.6 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री मापा गया है। वहीं, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, इसी तरह पेंड्रा गौरेला मरवाही कार्यक्रम तापमान 37.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो उत्तर उड़ीसा के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित चकरी चक्रवात घेरा दिखाई पड़ रहा है, जिससे कि प्रदेश में थोड़ी मात्रा में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का आगमन हो सकता है, इसके कारण अधिकतम तापमान गिरने की संभावना नहीं है। रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ-साथ गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours