छत्तीसगढ़ पुलिस में विभिन्‍न संवर्गों पर सीधी भर्ती, इन रिक्तियों पर ऐसे होगा चयन

1 min read

2023: छत्तीसगढ़ सरकार को 58 प्रतिशत आरक्षण देने के कदम को ‘असंवैधानिक’ घोषित करने के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार में भर्ती की होड़ मची हुई है. ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के बीच रस्साकशी में बलि का बकरा बनने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए सरकारी भर्तियों के दरवाजे खुल गए हैं.

Chhattisgarh Police Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर के रिक्त 975 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कई सरकारी रिक्तियों की घोषणा होने के साथ ही पुलिस मुख्यालय ने भी मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. राज्य सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 26, 27 और 29 मई को आयोजित की जाएगी.

मुख्य लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को प्रात: 8:00 बजे से 10:15 बजे तक, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता तथा सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:15 बजे तक होगी. 27 मई को एप्टीट्यूड टेस्ट सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक और विज्ञान (गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान) दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा. कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 29 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक होगी. विस्तृत जानकारी छत्‍तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभागीय मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में किया गया है. परीक्षा केंद्र की जानकारी व्यापमं द्वारा अलग से दी जाएगी. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 मई को सुबह 10 बजे से व्यापमं की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours