Chhattisgarh : ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार

0 min read
गरियाबंद। धान तस्करी करने वाले गिरोह ने इस बार फिर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट किया है. गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस वारदात में उपयोग किए गए दो बाइक और एक पिकअप को भी जप्त कर लिया गया है.
बता दें कि ओड़िसा से धान आवक को रोकने सीमा पर लगाए गए 13 चेक पोस्ट में से बीती रात भरवामुड़ा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस जवानों से मारपीट कर, चेक पोस्ट को तोड़ जबरिया धान पार करने वाले 4 आरोपी को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले में थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात आरक्षक पप्पू कंवर व मोती लाल पैकरा की लिखित शिकायत के बाद बाडीगांव निवासी टीकम गोड 45 वर्ष, भरवामूड़ा निवासी गूंनधर मांझी उम्र 40 वर्ष और लिम्बुधर मांझी उम्र 24 वर्ष, डोंगरी पारा निवासी प्रताप कोमर्रा 27 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 332, 353, 186, 427 (34) के तहत मामला जर्द कर आज आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. इस मामले में दो बाइक व एक पिकअप भी जप्त किया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours