सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अव्वल, CM भूपेश बोले- हमारे हर प्रयास में है जनता भागीदार

1 min read

रायपुर:- Chhattisgarh tops in the least unemployment states: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन की तरफ जारी किये गये बेरोजगारी के नए आंकड़ों के मुताबिक मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है । इस प्रकार सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक मार्च में देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत थी ।

बेरोजगारी को लेकर जारी अन्य आंकड़ों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में एक बार फिर विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल ने पूरे देश में अपनी सफलता का झंडा बुलंद कर दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ 0.6 प्रतिशत के साथ देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शीर्ष पर है।

Read More : Ankita Lokhande Is Pregnant?अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं?, एक्ट्रेस ने खुलासा कर बताया- ‘पति विक्की जैन को भी नहीं पता…’

छत्तीगढ़ सरकार का दावा है कि उसके नीतिगत फैसले और बेहतर कार्यप्रबंधन से लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिससे छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 2 अप्रैल 2022 की स्थिति में सीएमआईई की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 26.7 फीसदी , राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 25-25 फीसदी, झारखंड में 14.5 फीसदी, बिहार में 14.4 फीसदी, त्रिपुरा में 14.1 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 12.1 फीसदी रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ग्रामीण विकास से जुड़े मॉडल के तहत गांवों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, रूरल इंडस्ट्रीयल पार्कों का निर्माण , लघु वनोपजों के संग्रहण और वैल्यू एडीशन, उद्यमिता विकास जैसी योजनाओं और कार्यक्रमों पर काम किया जा रहा है।

Read More : पूरी जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़, दुनिया के सबसे बड़े रसोई का असामाजिक तत्वों ने किया ये हाल

Chhattisgarh tops in the least unemployment states: छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये अवसर पैदा हो रहे हैं। इन योजनाओं से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिल रही है, जिससे राज्य में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है। बहरहाल इस नई रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत है ,जबकि शहरी बेरोजगारी दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी 7.1 प्रतिशत है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours