अम्बिकापुर : 10 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, ठंडी हवा ने सबको कंपाया, सजे गर्म कपड़ों के बाजार

1 min read

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) संभाग में ठंड ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. नवंबर महीने के शुरुआत से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा से चल रही ठंडी शुष्क हवा के कारण सरगुजा संभाग में ठंड पड़ रही है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Chhattisgarh Weather News:  जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस सीजन में पहली बार सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पारा 10 डिग्री के करीब पहुंचा गया. सोमवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही शहर से लगे आसपास के क्षेत्रों और पठारी क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

तापमान में गिरावट दर्ज

Chhattisgarh Weather News:  मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मौसम में फिलहाल किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है. इसके चलते पश्चिमोत्तर दिशा से शुष्क हवाओं का प्रवाह जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. पिछले 48 घंटे के दौरान अंबिकापुर के न्यूनतम तापमान में रिकार्ड चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हवा की दिशा में परिवर्तन होते ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में तेज ठंड पड़ने लगी है.

Chhattisgarh Weather News

Chhattisgarh Weather News:  मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने कहा पिछले एक हफ्ते से तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हो रही थी. क्योंकि उस वक्त मौसम साफ था लेकिन हवा की दिशा विपरीत थी. उत्तरी क्षेत्र से बहने वाली हवा के सरगुजा संभाग में प्रवेश करते ही तापमान गिरने लगा. यही कारण है कि लगातार दो दिनों से न्यूनतम तापमान में दो-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. इसका असर शाम से ही नजर आने लगा लोग गर्म कपड़े पहन के ही बाहर निकल रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours