Chhattisgarh Weather Update : कबीरधाम, बेमेतरा में बारिश के साथ बरसे ओले, फसलें बर्बाद; कांकेर में तेज आंधी से आम चौपट..

1 min read

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कबीरधाम और बेमेतरा में सोमवार दोपहर जमकर बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। इसके चलते सब्जी, गेहूं समेत अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है। वहीं कांकेर में भी तेल आंधी के साथ रविवार देर शाम बारिश हुई है। इसके कारण पेड़ों से बड़ी तादात में कच्चे आम टूटकर बिखर गए। आम की फसल चौपट हो गई है। जबकि स्थानीय आदिवासियों के लिए ये आय का प्रमुख जरिया भी है। सालाना लाखों रुपये का अमचूर बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचता है।

Chhattisgarh Weather Update :कबीरधाम : शहर में धूप, ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले

Chhattisgarh Weather Update : कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र कुकदूर में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे बारिश हुई। इसके साथ ओले भी गिरे हैं। वहीं कवर्धा शहर में सोमवार दोपहर 4 बजे तक मौसम खुला है। यहां बारिश नहीं हो रहीं है। जिले में 15 दिन से मौसम की स्थिति ठीक नहीं रही है। तेज गरज और चमक के साथ आंधी-बारिश का दौर जारी है। आकाशीय बिजली भी गिर चुकी है। इसके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ज्यादा नुकसान फसलों का है। खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है।

बेमेतरा : कृषि प्रधान जिले में खेती चौपट

Chhattisgarh Weather Update : बेमेतरा शहर में दोपहर करीब 3.30 बजे के बाद बारिश शुरू हुई। तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। हालांकि बारिश की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम फुहारों का दौर जारी है। बेमेतरा की बात करें तो यह कृषि प्रधान जिला है। जिले की आर्थिक व्यवस्था सीधे तौर पर कृषि के ऊपर निर्भर करती है। इस बीच बीते 15 दिनों से यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस बिगड़ते मौसम के कारण सब्जी और गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। सब्जी की फसल ज्यादातर बेरला और नवागढ़ ब्लॉक में होती है।

कांकेर : किसान बोले- धूप नहीं निकली तो सड़ जाएंगे आम

Chhattisgarh Weather Update : कांकेर में गर्मियों के मौसम में वर्षों पहले पर लगाए गए बस्तर के देसी आम अपनी अलग पहचान रखते हैं, लेकिन अंधड़ और बारिश की वजह से इस बार फसल को खासा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने पूरे बस्तर में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई थी। जिले को आरेंज जोन में रखा गया था। 21 अप्रैल की शाम बारिश के बाद दिनभर मौसम खुल गया था, लेकिन शाम को अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलने लगी। बारिश का दौर शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन रविवार से मौसम में बदलाव आया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में आज भी तेज हवा, बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है। उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। कम दबाव की इस पट्टी के कारण समुद्र की तरफ से लगातार नमीयुक्त हवा आ रही है।

Chhattisgarh Weather Update :

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours