प्रदेश में तेज आंधी, बिजली और ओले के साथ बरसात: चिल्फी घाटी और बस्तर में बिछ गए बर्फ के टुकड़े, दिखा कश्मीर जैसा नजारा-Video

1 min read

Chhattisgarh Weather Update News: देशभर में इन दिनों मौसम ने अचानक करवट बदली है. कुछ दिन पहले जहां भीषण गर्मी पड़़ रही थी वहीं बीते दो दिनों से देशभर में मौसम बदला है. छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज बदल भी गया है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

बेमौसम बारिश, वज्रपात की आशंका

Chhattisgarh Weather Update News: बस्तर, कवर्धा और महासमुंद समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस बेमौसम बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, सुकमा और इससे लगे एक दो स्थानों में आकाशीय बिजली गिर सकती है.

Chhattisgarh Weather Update News:

Chhattisgarh Weather Update News:  इसके साथ ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के चिल्फी घाटी का वीडियो जारी किया है. वीडियो में चिल्फी घाटी का कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला है. काफी ज्यादा ओलावृष्टि हो रही है. मौसम का नजारा देखते ही बन रहा है. ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Chhattisgarh Weather Update News: मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी रायपुर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राज्य के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

Chhattisgarh Weather Update News:  महासमुंद सहित सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, कोरबा, कबीरधाम, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव जिले में 22 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Chhattisgarh Weather Update News: कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार हैं. तेज आंधी और गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. महासमुंद शहर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश शुरू हो गई है. जिले के आखिरी छोर सरायपाली के इलाके में भी तेज हवाएं चल रही हैं.

Chhattisgarh Weather Update News

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours