Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश में आसमान से बरसी मुसीबत, इन इलाकों के लिए आज भी अलर्ट, जानें कब थमेगा बारिश का दौर

1 min read

रायपुर। Chhattisgarh Weather Update :मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बीते दो दिनों से रायपुर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार बारिश के चलते एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया है और ठंडकता बढ़ गई है।मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए है।

आज से कम होगी बारिश की गतिविधि

Chhattisgarh Weather Update :मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से लगातार बारिश का प्रभाव थोड़ा कम होना शुरू होगा। रायपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। प्रदेश भर में एक जून से लेकर अब तक की स्थिति में बारिश सामान्य से 10 फीसद कम है। बीजापुर में सर्वाधिक और सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है।

मुंगेली, पेंड्रा, कबीरधाम जिले में भारी से अतिभारी वर्षा की संभावना

Chhattisgarh Weather Update :मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। यह 17 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ, बालासोर और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।Chhattisgarh Weather Update

मुख्य मार्गों और गली मुहल्लों में जलभराव

Chhattisgarh Weather Update :लगातार बारिश से रायपुर के मुख्य मार्गों और गली मुहल्लों में जलभराव की स्थिति हो गई है। पानी निकासी का कोई रास्ता न होने के कारण सड़के ही डूब गई है। काठाडीह, टिगरी नाला, प्रोफेसर कालोनी, भाटागांव से महादेवघाट जाने वाले रास्ते, लालपुर फल बाजार के आगे मुख्य मार्ग, कमल विहार के कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

Chhattisgarh Weather Update : थाने की गिरी बाउंड्रीवाल

Chhattisgarh Weather Update : बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते टिकरापारा थाने की बाउंड्रीवाल गुरुवार शाम गिर गई। इसके चपेट में आने से बाउंड्रीवाल के पास रखे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Rain warning issued
Rain warning issued

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours