छत्तीसगढ़: महिला ने SP ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

1 min read

Woman attempts Suicide छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। उसने पुलिस पर दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि महिला जब खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश कर रही थी तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। महिला ने एसपी कार्यालय में मौजूद संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि दो साल पहले एक शख्स ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। महिला ने न्याय के लिए कई अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Woman attempts Suicide महिला ने कहा- मैं खुद पेट्रोल लेकर आई थी और किसी ने ऐसा करने के लिए मुझे नहीं उकसाया है। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। जब मैं अपनी शिकायत लेकर टीआई (थाना प्रभारी) के पास जाती हूं, तो वे मुझे एसपी से मिलने के लिए कहते हैं। एसपी मुझे टिकरापारा थाना (रायपुर) भेज देते हैं। मैं तंग आ चुकी हूं, यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी।

78 policemen transferred

Woman attempts Suicide महिला ने बताया कि उसने कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव से मुलाकात की थी। महिला के मुताबिक, एसपी ने कहा कि उसकी शिकायत जिले के पांडातराई थाने में दर्ज की जाएगी। इस बीच पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि करीब दो वर्ष पहले पीड़िता ने जिले के पांडातराई थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था।

Woman attempts Suicide

Woman attempts Suicide पल्लव ने कहा कि पुलिस ने अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। एक अलग आवेदन में उसने (महिला ने) आरोप लगाया था कि रायपुर में आरोपी और उसके रिश्तेदारों/दोस्तों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। चूंकि घटनास्थल रायपुर था, इसलिए उसे रायपुर भेज दिया गया, जहां मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के खिलाफ महिला के आरोप निराधार हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours